चेटीचंड पर शाहपुरा में निकाली वाहन रैली, आयोलाल-झूलेलाल के लगे नारे
बुधवार, 10 अप्रैल 2024
शाहपुरा | सिंधी समाज शाहपुरा की ओर से पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा के तत्वावधान में चेटीचंड महोत्सव का आयोजन धूमधाम से शहर में मनाया । इसके तहत आज सुबह दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मंदिर से वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः झूलेलाल मंदिर पर आकर संपन्न हुई। रैली में समाज के युवा भगवान झूलेलाल का जयघोष करते हुए चल रहे थे। युवाओं ने आयोलाल झूलेलाल के नारों से कस्बे को गुंजायमान कर दिया। रैली के त्रिमूर्ति चौराहे पर पंहुचने पर भाजपाइयों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मोहन लखपतानी ने बताया कि दोपहर में भगवान झूलेलाल जी का महाअभिषेक व महाआरती वंदना का कार्यक्रम होगा। इसके बाद सांय 4 बजे दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मंदिर में झंडारोहण, भजन कीर्तन, सत्संग, प्रसाद वितरण व छेज तथा पूज्य बहराणा साहब का आयोजन प्रारंभ होगा। इसके बाद देर शाम को झूलेलाल मंदिर से पूज्य बहराणा साहब अखंड ज्योति की शोभायात्रा प्रांरभ होगी जो बालाजी की छतरी, सदर बाजार, कुंडगेट होकर संत कंवर राम धर्मशाला पिवणिया तालाब के पास स्थित तालाब पर समाप्त होगी। जुलूस में सिंधी समाज के महिला पुरूष नाचते व भजन करते ज्योति का विर्सजन करेगें। रात्रि 8.30 बजे बाद संत कंवर राम धर्मशाला, पिवणिया तालाब के पास में समाज का आम भंडारा का आयोजन होगा।