सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ में संग्रहित धनराशि को गौ सेवार्थ श्री माधव गौ उपचार केन्द्र को सौंपी गई।
शनिवार, 20 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित 98 वा श्री हनुमान चालीसा पाठ में सप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ संख्या 69 से 95 पाठ तक के 27 पाठ के आरती में संग्रहित राशि 26023/- रुपये साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ टीम की ओर से हनुमान चालीसा पाठ में कथा वाचक प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय तीर्थ रामद्वारा शाहपुरा के पूज्य संत श्री अमृत राम जी महाराज, पुष्कर के सानिध्य में श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा को समर्पित किये गए।