मुस्लिम समाज द्वारा ईदुल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
गुरुवार, 11 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय मुस्लिम समाज ने गुरुवार को ईदुल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया गया! ईदुल फितर पर्व पर ईद की नमाज जामा मस्जिद के मौलाना रईश अहमद ने ईदगाह में अदा कराई । प्रेम व भाईचारे के प्रतीक ईद के त्यौहार की सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाईया दी । नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या, नगर अध्यक्ष मधुसदन पारीक , पार्षद रामदेव खारोल ने भी इदगाह पहुँच कर सभी मुस्लिम भाइयो को ईद की बधाई दी! इस मौके पर जामा मस्जिद सदर शाकिर हुसैन, नायब सदर रहीस कुरैशी,हाजी मकबूल,हाजीमुबारिक,सजनाबाद सदर हाजी निजामुद्दीन,हाजी सलाम, सोजर भाई, सलीम कुरेशी,उम्मेद खां,पार्षद सलाम,पार्षद अफजल भाटी,पूर्व पार्षद शरीफ गोरी,गनी मोहम्मद, जावेद शेख, हुसैन लोहर सहित मुस्लिम समाज के गणमान्यजन लोग मौजूद थे!