माँ इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में नवरात्र अष्टमी पर हुए भव्य धार्मिक आयोजन।
बुधवार, 17 अप्रैल 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा शहर के हरणी महादेव रोड पर स्थित माँ इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में नवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर की पारो माता के सानिध्य में दुर्गा अष्टमी का भव्य आयोजन किया गया। पंकज आडवाणी ने बताया कि, मंगलवार सुबह 5 बजे से 7 बजे तक महाआरती एवं चौकी से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद सुबह 8:15 हवन प्रारंभ हुआ, दोपहर 12:00 बजे आरती का आयोजन हुआ, उसके बाद सुबह 12:15 कन्या पूजन किया गया, उसके पश्चात दोपहर 12:30 बजे से 4:00 बजे तक भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी, शाम 7:00 बजे आरती हुई। वहीं रात्रि 10:00 बजे से 1:00 बजे तक अष्टमी पर विशेष माता की चौकी का बड़े ही हर्षोल्लास से भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ, बड़ी संख्या में भक्तजनों ने चौकी में अपनी अपनी सेवा देकर पारो माता का आशीर्वाद लिया। इस आयोजन में पीताम्बर आसनानी, भगवती, ज्योति आसनानी, कविता, रूपा, पूजा, पल्लवी आसनानी, वैदिक आसनानी, सहित समस्त जय माँ परिवार के सदस्य उपस्थित थे।