-->
राजकीय विधालय हुरडा में विधि विधान से मां सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गई

राजकीय विधालय हुरडा में विधि विधान से मां सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की गई

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा गाँव राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मां शारदे सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की गई।आचार्य पवन कुमार शास्त्री द्वारा हवन, पूजन, मूर्ति के नेत्रोनमिलन संस्कार के बाद मूर्ति को महास्नान, विशेष न्यास करवाकर मूर्ति क़ी प्राण प्रतिष्ठा क़ी गई तथा अनुष्ठान की विधिवत पूर्णाहुति की गई। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया  भामाशाह जमनालाल पुत्र भागीरथ घटाला ने  विद्यालय में मंदिर निर्माण व मूर्ति स्थापना करवाई। घटाला परिवार  सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में आगे बढ़कर हिस्सा लेकर कार्य करवाते हैं जो सराहनीय है। इस अवसर पर भामाशाह जमनालाल जाट एवं कन्हैया लाल जाट एवं घटाला परिवार को  प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण मोमेंटो,साफा पहनाकर  स्वागत किया गया| भामाशाह घटाला परिवार के कन्हैया लाल चौधरी, ओम प्रकाश चौधरी, नारायण लाल समाज सेवा एवं विद्यालय से संबंधित योगदान हेतु हमेशा  तत्पर रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सीबीईईओ ऑफिस, पी ई ई ई ऑफिस एवं सभी अधिकारी कर्मचारी एवं अतिथियों का प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग,अध्यापक देवदत्त पारीक एवं विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में  राजकुमार पाटनी,पीई ई ओ नंदकिशोर शर्मा, उपप्राचार्य गोपाल लाल भील, कृष्ण पाल सिंह राठौड़, विनोद शर्मा,सीबीईओ कार्यालय से संदर्भ व्यक्ति रामकिशन कुमावत, देवेंद्र देव जोशी, सहायक लेखा अधिकारी सीमा बडोला, प्रशासनिक अधिकारी सुनीता, कनिष्ठ सहायक शकुंतला, कंप्यूटर ऑपरेटर निर्मल, शीतल, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश प्रतिनिधि कमल शर्मा,पूर्व शिक्षाविद  रतनलाल लखारा,प्रधानाध्यापक चतुर्भुज जीनगर ,अध्यापक शमसुद्दीन रंगरेज़,मलखान मीणा,महेश सैनी, समाजसेवी ज्योत्स्ना गर्ग, स्वाति पारीक,शीला मौर्य,विद्या पुरोहित,सुमित्रा गर्ग, रेनू तिवारी, प्रीति शर्मा, नंदू हाथीवाल, लादू लाल, गोविन्द राम, रामदेव,लालचंद,सरवन शर्मा डॉ राजेंद्र बराला, सुग्रीव, आदि मौजूद रहे। भामाशाह कन्हैयालाल जाट एवं घटाला परिवार ने  प्रेरणास्रोत प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग की प्रशंसा करते हुए माल्यार्पण, साफा, उपर्णा पहनाकर स्वागत किया। प्रधानाध्यापक  सत्येंद्र गर्ग एवं विद्यालय परिवार ने  भामाशाह घटाला परिवार एवं आगतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article