शहर में श्री भागवत् कथा एवं नानी बाई का मायरा कथा की हुई शुरूआत।
मंगलवार, 2 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा व नानी बाई का मायरा कथा की शुरुआत हुई। कथा से पूर्व मंगलवार सुबह श्री गणेश मंदिर से गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा व कलश यात्रा शुरू हुई जो हुरडा रोड , सब्जी मंडी बालाजी मंदिर , टीकम चौराहा, सदर बाजार होती हुई बावडी चौराहे से सार्वजनिक धर्मशाला पहुंची। कथा वाचक रामस्नेही संत श्री अर्जुन राम जी महाराज जोधपुर द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ एवं नानी बाई का मायरा मंगलवार 2अप्रैल से, सोमवार 8 अप्रैल तक भागवत कथा प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक एवं
नानी बाई का मायरा साय काल 7:00 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित की जायेगी। काबरा परिवार द्वारा
खाटू श्याम भजन संध्या दिनांक 7 अप्रैल शाम 7:30 बजे से एस टी सी क्वार्टर में आयोजित की जायेगी। शोभायात्रा में श्याम सुंदर काबरा, नंदकिशोर काबरा ,रामेश्वरलाल काबरा, कैलाश काबरा ,रतन काबरा ,शिव काबरा ,बसंत काबरा ,गोपाल जागेटिया ,कृष्ण गोपाल कोगटा,सुनील तोषनीवाल ,सत्यनारायण राठी,सुभाष जोशी , संपत व्यास ,किशोर राजपाल ,गुड्डू सिंधी, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल वैष्णव, ओमप्रकाश आचार्य, के डी मिश्रा ,नंद लाल तोषनीवाल ,ओम हलवाई ,अरविंद सोमानी ,जगदीश तिवाड़ी,गोपाल,
जय प्रकाश जायसवाल,रंगलाल जाट, गजराज जाट,राहुल काबरा ,दिलीप नागर ,धन सिंह राठौड़ ,राम नारायण सोमानी , सत्य नारायण मुंदड़ा, भूपेश जेतलिया,मनीष जागेटिया, राजेंद्र बाहेती, अनुज बल्दवावा,अभिनव मुंदड़ा, पवन काबरा ,बाल मुकंद काबरा ,राकेश काबरा,रजनीश काबरा, सुभाष काबरा, सुशील गगड,किशन कुमार गगड़, महावीर नागर, सत्यनारायण जागेटिया, महावीर सारदा,कन्हैया लाल वेष्णन, आदित्य बाहेती , शिव पोरवाल सहित मौजूद थे।