भाविप शाखा के जिंक सदस्यों के द्वारा श्री माधव गौ उपचार केन्द्र गौशाला में इक्यावन हजार रुपये का चारा भेंट किया गया।
शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा के अंतर्गत श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ माता को चारा एवं गुड खिलाया गया। वही भारत विकास परिषद जिंक कॉलोनी सदस्यों एवं उनके सेवा भावी मित्रों द्वारा जिंक कॉलोनी से एकत्रित राशि रुपए 51000, हजार रुपये का चारा माधव गौ उपचार केंद्र पर गोसेवार्थ प्रदान किया गया । परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी , प्रभारी सत्यनारायण जागेटिया के नेतृत्व में संघ खंड संचालक नरेंद्र कैलानी, जिला गौ सेवा प्रमुख गोविंद राम लोहार, गौ सेवक सुरेश शर्मा, आशीष दाधीच, हरीश गनवानी, रोहित चौधरी, रोहित मेवाड़ा ,भामाशाह अनिल मेहता, सागर नुवाल, पीयूष मेवाड़ा ,ओमप्रकाश लक्षकार ,सुमित दाधीच,कमल शर्मा एवं भारत विकास परिषद के राधेश्याम चौहान, रतन लाल लखारा,रमेश सोनी,प्रेमचंद दिनवानी गुड्डू भैया, सूरज करण लड्ढा,संस्कार प्रमुख भगवती देवी मूंदड़ा ,मीनाक्षी भाटिया, उपाध्यक्ष पिंकी शर्मा, एक शाखा एक गांव प्रभारी मंजू देवी लक्षकार, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी सहित मौजूद थे।
राजस्थान मध्य प्रांत प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी किशोर राजपाल ने सभी भामाशाहों का स्वागत और आभार व्यक्त किया।