मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
सोमवार, 15 अप्रैल 2024
बिजौलियां। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कस्बे के बालाजी चौराहे पर तहसीलदार इमरान खान और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन स्थल पर मतदाता जागरूकता संबंधी आकर्षक रंगोली बनाई गई। इस पर तहसीलदार इमरान खान ने उपस्थित जनसमूह को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। साथ ही अनिवार्य मतदान के लिए तहसीलदार इमरान खान ने उपस्थित जनसमूह को शपथ दिलाई। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत बालाजी चौराहा, विंध्यवासिनी मंदिर और पंचायत चौक पर बैनर-पोस्टर लगाए गए।