शिव विधायक व बाड़मेर सांसद प्रत्याशी भाटी को सोशलमीडिया पर धमकी देने के विरोध में राजपूत समाज ने ज्ञापन देकर सुरक्षा की मांग की।
मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बाड़मेर शिव विधायक व सांसद प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी को जान से मारने की सोशियल मिडिया पर रोहित गोदारा कपुरीसर अकाउंट से धमकी देने के विरोध में गुलाबपुरा राजपूत समाज ने उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राजपूत समाज ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए रविन्द्र सिंह भाटी को तुरंत प्रभाव से सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की मांग की गई, साथ ही ज्ञापन में यह भी अवगत कराया गया है कि पूर्व में राजपूत समाज के ही सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को भी जान से मारने की धमकी दी गई जिससे मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया व सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई जिसपर मुख्यमंत्री ने कोई भी ध्यान नहीं दिया, नतीजा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्मम हत्या कर दी गई, जिसको भी लेकर राजपूत समाज में भारी रोष उत्पन्न हुआ प्रदर्शन हुआ जो अभी तक भी नहीं थमा, इतने में फिर रविन्द्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिससे उनकी जान को खतरा है राज्य सरकार इन घटित घटनाओं को गम्भीरता से लेकर रविन्द्र सिंह भाटी को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना सुनिश्चित करें ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि हमारे इस ज्ञापन के बाद अगर रविन्द्र सिंह भाटी के साथ कोई अनहोनी जानलेवा जैसी घटना घटित हुई तो राजस्थान सरकार पूर्णतया जिम्मेदार होगी साथ ही राजपूत समाज में जो आक्रोश उत्पन्न होगा जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ी तो राजपूत समाज जिम्मेदार नहीं होगा।
ज्ञापन देने वाले में करतार सिंह राठौर शेरगढ़, प्रधान कृष्णा सिंह ,दातार सिंह विजयनगर,शिवसिंह राठौर नगर, नरेंद्र सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह जामोला, फतेह सिंह सोलंकी चांपानेरी,मंगल सिंह रासेड, इन्द्र जीत सिंह राठौर, शिवनाथ सिंह राठौर, शक्ति सिंह राणावत डाबर,भंवर सिंह नरूका,शेर सिंह चुंडावत, दर्शन सिंह ,भंवर सिंह हाडा, बलदेव सिंह राठौर, महावीर सिंह राठौर खारी का लाम्बा, भवानी सिंह , एस एस शेखावत,रघुवीर सिंह ,धन सिंह ,देबी सिंह , गोपाल सिंह , नंद सिंह राठौड़,आजाद सिंह ,शिव सिंह आदि राजपूत समाज बंधु मौजूद थे।