नवरात्रि पर मन्दिरों में हुई सजावट,शुभ मुहूर्त में की घट स्थापना
मंगलवार, 9 अप्रैल 2024
बिजौलियां।नवरात्रि के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ,विंध्यवासिनी शक्तिपीठ, चारणमाता मन्दिर,कालिका मन्दिर,नारसिंगी माताजी मन्दिर बड़ा दरवाजा और चारभुजा मन्दिर समेत सभी मन्दिरों पर आकर्षक सजावट की गई।साथ ही प्रतिमाओं का आकर्षक श्रृंगार किया गया।मन्दिरों के साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों में भी शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई।लोगों द्वारा श्रीरामचरितमानस, दुर्गा सप्तशती और गायत्री मंत्र समेत अन्य अनुष्ठान किए जा रहे हैं।वहीं हिन्दू नव संवत्सर को लेकर घरों पर भगवा पताकाएँ लगाई गई और मिश्री व नीम के पत्तों का प्रसाद वितरित कर हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।विंध्यवासिनी शक्तिपीठ पर
धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी द्वारा रामलीला का मबचन किया जा रहा हैं।