साप्ताहिक श्री हनुमान चालीसा सामुहिक पाठ में युवा व बच्चे उत्साह से लेरहे है भाग, 99 वां पाठ आयोजित
शनिवार, 27 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में
सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा साप्ताहिक सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ में भक्तों को अनुठा आनंद देखने को मिल रहा है। सर्व हिंदू समाज प्रत्येक शनिवार को क्षेत्र के अलग-अलग मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का भक्तिमय आयोजन कर सनातन संस्कृति को संगठित करने का कार्य कर रहे है, जिसका उद्देश्य सफल होता दिखाई दे रहा है व मंदिरों में आरती के समय मंदिरों में जाने का प्रचलन करना संगठन का मुख्य आधार है । आयोजन की शुरुआत
उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर मोती नगर कॉलिनी परिसर से प्रारंभ हुई जो विस्तारित क्रम में चलते हुए सर्व हिंदू समाज द्वारा 99 वा पाठ बैरवा मोहल्ले में आयोजित किया गया। सर्व हिन्दू समाज शनिवारो के कार्यक्रमों में हिंदू समाज में एक उत्साह देखने को मिला रहा है, कार्यक्रम को हर बार अलग-अलग मंदिरों में करके संगठन समाज को एकजुट करने के उद्देश्य एवं अपने धर्म के प्रति जागरूक होने का कार्य कर रहा है। अगला हनुमान चालीसा पाठ 4 मई शनिवार को श्री भेरू जी का मंदिर मोती नगर कॉलोनी में होगा। 99 वा साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ श्री माता रानी सातू बेना मंदिर बैरवा मोहल्ला पर किया गया, पाठ में आरती के पश्चात् प्रसाद वितरित किया गया पाठ में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे , पाठ में श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा में पीड़ित गौवंश के चारे हेतु 5100 रूपये और पीड़ित गौमाता के एम्बुलेंस निमित 2100 रूपये का सहयोग शिव मंदिर कमेटी कुबेर कॉलोनी गुलाबपुरा की ओर से किया गया, इसी क्रम में 501 रुपए का सहयोग गेंदा लाल , 500 रूपये का सहयोग भंवर लाल बैरवा की ओर से किया गया। 100 वा पाठ भैरू जी का मंदिर दोवनिया बालाजी रोड मदरसे के पीछे और 101 वा पाठ बीड के बालाजी महाराज खाबला खेड़ा गुलाबपुरा पर किया जायेगा।इस दौरान कमल शर्मा, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, शिवनाथ सिंह राठौड़, गुड्डू सिंधी, सत्यनारायण प्रजापत, मुकेश शर्मा, सतीश पाराशर, फतेह लाल काठेड, मुकुंद शर्मा, हरिश सिंधी सहित सैकड़ों भक्त, श्रद्धालु मौजूद थे।