चेटीचंड महोत्सव के तहत हुआ, 96 वा. श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन, सैकड़ों भक्तों शामिल हुए
शनिवार, 6 अप्रैल 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में सर्व हिन्दू समाज द्वारा आयोजित किया जा रहा सप्ताहिक सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का 96 वां. पाठ शनिवार शाम को श्री झूलेलाल घाट नगरपालिका में आयोजित किया गया। उक्त आयोजन चेटीचंड महोत्सव के तहत किया गया, जिसमें मौजूद सभी श्री हनुमान भक्तों द्वारा सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ संगीतमय किया गया। इस दौरान एडवोकेट शिवसिंह राठौड़, किशोर राजपाल, कमल शर्मा, अमित आत्रेय, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, सत्यनारायण प्रजापत, नवनीत जागीड, रोहित चौधरी, जीवतराम मेठानी, चेतन भूरानी, सतीश पेशवानी, गुड्डू सिंधी, कैलाश काबरा, रविशंकर, कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, घनश्यामदास सिंधी, गुलशन, गोलू, सहित सैकड़ों महिलाऐं, गणमान्यजन भक्तगण मौजूद थे।