-->
कोठियां गांव में मतदान बहिष्कार मामले में आया नया मोड़, 7 दिवस में ग्रामीणों को मिलेगी राहत

कोठियां गांव में मतदान बहिष्कार मामले में आया नया मोड़, 7 दिवस में ग्रामीणों को मिलेगी राहत

 

फूलियाकलां |कोठियां गांव में मतदान बहिष्कार मामले में  नया मोड़ सामने आया हैं।  मामले को लेकर सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने संज्ञान लिया और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से मामले के निस्तारण को लेकर जवाब मांगा। जिस पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शाहपुरा के सहायक अभियंता ने 7 दिवस में ग्रामीणों को मिलेगी राहत दिलाने के बारे में लिखा। और बताया कि ग्राम कोठिया जलयोजना का संचालन व संधारण नियमित उपखण्ड द्वारा किया जा रहा है जिसमें जलापूर्ति हेतु उच्च जलाशय भरने का कार्य परियोजना खण्ड शाहपुरा के अधीन है।

चूंकि पिछले 10 दिनों से चम्बल परियोजना से पर्याप्त जलापूर्ति नहीं मिलने से जलापूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है। जलयोजना कोठिया पर जलापूर्ति सुधार करवाने हेतु इस विभाग द्वारा

निम्न कार्य करवाये जा रहे है

1. स्थानीय पेयजल स्त्रोतों में मोटर पम्प बदलने का कार्य करवाया जाकर पेयजल व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है।

2. स्त्रोतों की राइजिंग पाइप लाइन व वितरण पाईप लाईन बदलने / मरम्मत करने का कार्य 7 दिवस में पूर्ण करवाकर पेयजल व्यवस्था को सुचारू करवा दी जायेगी।

3. पेयजल व्यवस्था में सुधार हेतु टैंकरों द्वारा पेयजल परिवहन कर जलापूर्ति करने का कार्य शीघ्र ही चालू करवाया जा रहा है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article