-->
सड़क हादसे में 2 मासूम भाइयों की मौत

सड़क हादसे में 2 मासूम भाइयों की मौत

 आसींद। जिले के आसींद कस्बे में पथवारी के पास ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में दो मासूम भाइयों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य भाई व पिता घायल हो गये। घायलों को आसींद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया। पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा। उधर, हादसे की खबर से मृतकों के गांव बाजुंदा में शोक छा गया। 
आसींद थाने के सहायक उप निरीक्षक श्रवणलाल ने बताया कि बदनौर थाने के बाजुंदा गांव निवासी चांदमल 45 पुत्र सुवालाल  शर्मा अपने तीन बेटों के साथ बाइक से खरीदारी के लिए आसींद आया था। यहां से चांदमल व उसके तीनों पुत्र बाइक से पुन: गांव के लिए रवाना हुये। आसींद में ही बीएसएनएल टावर के आगे पथवारी क्षेत्र स्थित बड़ के पास इनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे मं चांदमल के दो बेटे देवा उर्फ देवराज 7 व सागर 6 ट्रक के टायर तले कुचल गये, जिनकी मौत हो गई। वहीं चांदमल व उसका एक बेटा अर्जुन 10 चोटिल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पिता-पुत्र को आसींद अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। इनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं पुलिस ने हादसे में जान गंवाने वाले दोनों भाइयों देवा व सागर के शव मोर्चरी में रखवाये हैं। पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा। उधर, हादसे की खबर जब बाजुंदा पहुंची तो वहां शोक छा गया। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article