-->
राजस्थान इंटक की 184 वीं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, मजदुरो हितों के कई प्रस्ताव लिए

राजस्थान इंटक की 184 वीं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, मजदुरो हितों के कई प्रस्ताव लिए

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान इंटक की 184 वी. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 29 मिल चौराहे स्थित पारीक रिसोर्ट में आयोजित की गई। रविवार को आयोजित इंटक की बैठक प्रदेश इंटक के अध्यक्ष जगदीश राज जी श्रीमाली  की अध्यक्षता एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सांगानेर विधानसभा प्रत्याशी एवं लोकसभा चुनाव 2024 आसीन्द विधानसभा चुनाव प्रभारी  पुष्पेंद्र भारद्वाज के मुख्यआतिथ्य में  आयोजित की गई। बैठक में इंटक प्रदेश अध्यक्ष श्री माली व मुख्य अतिथि भारद्वाज ने कहा कि इंटक  संघ  श्रमिकों व मजदुरों के हितों के  कार्य करने सदैव तत्पर है।  इस बैठक में राजस्थान के  सभी  क्षेत्रो में कार्यरत मजदूरों के हितों के लिये कई प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में राजस्थान इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास, भागचंद चौधरी, भीलवाड़ा जिला इंटक अध्यक्ष दीपक व्यास, प्रेदश इंटक महामंत्री नारायण लाल गुर्जर, बाबूलाल पँवार, नन्दलाल, एवं गुलाबपुरा इंटक अध्यक्ष रामदेव खारोल,  महामंत्री किशनसिंह, रफ़ीक मोहम्मद, किशन सिंह , सलीम बाबू सहित कई प्रेदश इंटक के पदाधिकारियों ने भाग लिया।इस मौके पर क्षेत्र के मजदूर नेता स्वर्गीय मोहम्मद सद्दीक साहब की 34 वी. पुण्यतिथि पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article