-->
15 लाख रूपये की अवैध अफीम सहित दो गिरफ्तार

15 लाख रूपये की अवैध अफीम सहित दो गिरफ्तार

फूलियाकलां @ कमलेश शर्मा | लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक प्रदार्थ की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु रमेश तिवाडी वृताधिकारी वृत शाहपुरा के सुपरविजन मे की गई नाकेबंदी में 15 लाख रुपए कीमत की अवैध अफीम जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फूलियाकलां थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में अफीम सहित एक बाइक को भी जप्त किया गया है।

जिला पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश कुमार कावंट, चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निर्देशन मे पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक प्रदार्थ की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु रमेश तिवाडी वृताधिकारी वृत शाहपुरा के सुपरविजन मे थानाधिकारी देवराज सिह मय जाब्ता व डीएसटी प्रभारी गोपाल मय जाब्ता द्वारा अरवड चोकी के सामने नाकाबंदी की कार्यवाही की गई।
शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक रमेश तिवारी ने बताया कि देवराज सिह थानाधिकारी थाना फूलियाकलां मय जाब्ता के अरवड चौकी के सामने पहुंच कर नाकाबंदी कर रहे थे।  नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाहनों को चैक कर रहे थे  एक मोटरसाईकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस कम्पनी रजि० नम्बर आरजे 09 क्यूएस 1649 पर दो व्यक्ति शाहपुरा पनोतिया की तरफ से आते हुये दिखाई दिये। जिनमे से पीछे बैठे व्यक्ति के हाथ मे एक कपडे का थेला था जो नाकाबंदी में बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर नजरें चुराकर वापिस मोटरसाईकिल घुमाकर शाहपुरा पनोतिया की तरफ घुमाने की कोशिश करने लगे। जिनको जाप्ते की मदद से रोक कर नाम पता पुछा तो दोनो घबरा गये व इधर उधर झांकने लग गये। जिसे पुनः तसल्ली देकर नाम पता पूछा तो मोटरसाईकिल चालक ने अपना नाम  राहुल पुत्र  नारायण लाल बन्जारा उम्र 25 साल निवासी गुन्दा रेल पुलिस थाना कनेरा जिला चित्तौडगढ राज० व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रायसिंह पुत्र गब्बा बन्जारा उम्र 38 साल निवासी गुन्दा रेल पुलिस थाना कनेरा जिला चित्तौडगढ राज० होना पाया गया। जिनके द्वारा अवैध अफीम 3 किलो 440 ग्राम पाया जाने पर प्रकरण संख्या 83/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान बच्छराज उनि थानाधिकारी रायला जिला शाहपुरा के जिम्मे किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article