नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रतिष्ठा समारोह, हवन में दी आहुतियां शिव पंचायत का शर्करा, घृत में कराया वास
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी| नगर पालिका कर्मचारी काॅलोनी में नव निर्मित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंर्तगत शिव पंचायत का शर्करा व घृत में वास करवाया गया। हवन में समारेाह पूर्वक आहुतियां दी गई।
मुख्य आचार्य ओम प्रकाश आचार्य, महावीर प्रसाद शर्मा, आचार्य दिनेश कुमार, आचार्य हेमंत कुमार, आचार्य महेश ने बताया कि शिव पंचायत का शर्करा व घृत में वास करवाया। देवताओं का पूजन हवन एवम सांय आरती का आयोजन किया गया। हवन के तृतीय दिवस पर सात जोड़ों ने हवन पूजन कार्यक्रम में कालोनी वासियों के साथ अन्य जनों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया।
आयोजन समिति के कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया 7 मार्च को रात्रि में वहां पर भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। शिवरात्रि पर 8 मार्च को शिवरात्रि के मौके पर यज्ञ पूर्णाहुति के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दौरान लोकेश चैधरी, कैलाशचंद्र शर्मा, नंदलाल सनाठ्य, हिमांशु शर्मा, पवन बसेर, प्रहलाद सनाठ्य, राकेश सेन, अभिषेक शर्मा, भेरूलाल सेन, भरतसिंह राणावत, कमलेश शर्मा, विरेंद्र पत्रिया, कमलेश अग्रवाल, राजेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में काॅलोनी वासी प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने में जुटे है।