क्षेत्र में रंगों का त्यौहार होलिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
सोमवार, 25 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड क्षेत्र में रंगों का त्यौहार होलिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रविवार मध्य रात्रि को शुभ मुहूर्त में विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ विभिन्न क्षेत्रों में होलिका दहन आतिशबाजी के साथ किया गया। शहर के विभिन्न वार्डों में पूजा अर्चना के साथ होलिका दहन किया गया। वही हुरडा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी धूमधाम से होलिका दहन किया गया। सोमवार को महिलाओं ने होलिका दहन स्थल पर पहुंच कर पूजा अर्चना की। छारड़ी पर युवाओं ने जमकर रंगों से होली खेली एंव डीजे पर झूमे तथा एक दूसरे के रंग गुलाल लगाकर कर होली की शुभकामनाएं दी।