गृह राज्य मंत्री बेडम का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक सांखला के नेतृत्व में किया स्वागत।
शनिवार, 9 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम का भाजपाई ने विधायक जब्बर सिंह सांखला के नेतृत्व में किया जिंक चौराहे पर स्वागत ।
इस अवसर पर मंत्री बेडम ने कार्यकर्ताओं को राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर जनता को लाभ दिलाने का आह्वान कर आने वाले लोक सभा चुनाव में भाजपा को समर्थन और मजबूत करने की बात कही ! गृह राज्य मंत्री बेडम शाहपुरा से जयपुर जाते समय स्वागत किया गया । इस दौरान जिला परिषद सदस्य रामलाल सोलंकी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भेरूलाल पाराशर , नगर पालिका आसींद उपाध्यक्ष विक्रम सिंह राठौड़ , सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत , पंचायत समिति सदस्य मिश्री लाल बलाई , गणेश देवासी , लड्डू बन्ना रूपाहेली , नरेश सांड , संजय सिंह चौहान , दीपक सेन , कालूराम भांबी , पवन सुखवाल , भोलाराम जाट , लाल चंद मेवाड़ा , भारत सिंह , भोमराज , गणेश कुमावत , चंद्रशेखर मेवाडा , कैलाश नागला , बाल किशन , कृष्ण गोपाल त्रिपाठी , महेंद्र सिंह चुंडावत , हुकमी चंद जाट, बजरंग वैष्णव भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे !