-->
धन धन श्री गुरु हर राय साहब जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया।

धन धन श्री गुरु हर राय साहब जी का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और भावना से मनाया गया।

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) 
सिख समाज व बंजारा समाज  द्वारा आयोजित धन धन श्री गुरु हर राय साहब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धा और भावना से मनाया गया। सिख समाज द्वारा बंदनवाड़ा सरकारी हॉस्पिटल के सामने  खुले पंडाल में गुरुद्वारा साहिब में सुबह दीवान में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ हुआ व कीर्तन बीबी भाई साहब जोगिंदर सिंह  अजमेर वाले ,भाई गुरुमीत सिंह व अन्य कथा वाचक ने संगत को गुरु साहब के जीवन के बारे मे बताया व संपूर्ण समाप्ति उपरात गुरु महाराज का अटूट  लंगर संगत में वितरित किया गया! जिसमें उपस्थित मसूदा विधायक  वीरेंद्र सिंह  कानावत, ट्रस्ट के प्रधान हरगोबिंद सिंह टुटेजा, संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा, सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा, सरदार राजन सिंह टुटेजा, बाबा निहाल सिंह , माणक बाबू , कैलाश बडत्या, शिव तावडिया, राम सिंह, रामप्रसाद , प्रेम, श्रवण  ,जगदीश , छीतर ,आदि सदस्य मौजूद थे। 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article