महाशिवरात्रि पर्व पर महाकाल की भव्य शाही सवारी ठाठबाट के साथ निकलेगी, तैयारी जोरों पर।
शुक्रवार, 1 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान् महाकाल की भव्य शाही सवारी ठाठबाट के साथ निकाली जायेगी। उक्त आयोजन को लेकर बाबा महाकाल भक्त मंडल कमेटी की बैठक में तैयारीयो को अंतिम रूप दिया गया। 8 मार्च शुक्रवार महाशिवरात्रि पर बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा के आयोजन हेतु बाबा महाकाल भक्त मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें शोभायात्रा के भव्य आयोजन हेतु विचार विमर्श किया गया। इस बार निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में विशेष आकर्षण विशालकाय नन्दी पर शिव व पार्वती विराजमान,भगवान शिव रौद्र रूप में व उनके साथ अगोरियों कि बारात,भगवान शिव की जटा व तीसरे नेत्र से अग्नि का प्रकट होना,महाकाल की शाही डोली,बाहुबली बालाजी व वानर सेना,माँ काली के तीन रूप,राम दरबार,कृष्ण राधा,खाटू श्याम जी की सवारी,बाबा महाकाल शिवलिंग की सवारी,मशक बाजे,अलगोजा,गोड़े,गाजे बाजे ढोल नगाड़ों के साथ भोले की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
बैठक में एडवोकेट गोपाल वैष्णव,कमल शर्मा,हरीश शर्मा,सुभाष जोशी,राहुल चोरड़िया,हरीश गलवानी,मनोहर गर्ग,सोनु व्यास,पिन्टु वैष्णव,त्रिवेंद्र सिंह,प्रकाश आर्य आदि मौजूद थे।