टीबी मरीजों को गोद लेकर मनाया सीएमएचओ का जन्मदिन
गुरुवार, 28 मार्च 2024
बिजौलियां।राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौलियां में टीबी के 5 मरीजों को गोद लेकर भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी का जन्मदिन मनाया गया।एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हेमेंद्र धाबाई ने बताया कि बिजौलियां क्षेत्र में टीबी एवं सिलिकॉसिस के कई मरीज ऐसे है जिनके काम नहीं कर पाने की वजह से उनका भरण-पोषण नहीं हो पाता हैं। ऐसे में जब तक इनका इलाज चलेगा गोद लिए हुए मरीजों के राशन का खर्चा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष माली द्वारा उठाया जायेगा।इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अंसार खान, डॉ. अंजुम आरा, डॉ. मुकेश धाकड़,जगदीश चंद्र व्यास, अख्तर हुसैन, राजेश धाकड़, पप्पू जाट, शहजान, पूजा खटीक मौजूद रहे।