पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान अवैध डोडा पोस्त पकड़ा व दो तस्कर गिरफ्तार।
रविवार, 17 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार से अवैध परिवहन कर ले जा रहे 80 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त पकड़ा व दो तस्कर भादरा हनुमानगढ़ निवासी को किया गिरफ्तार। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल नेहरा व पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह के सुपरविजन में नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक लग्जरी कार को रोककर पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसमें चार प्लास्टिक के कट्टो में अवैध डोडा पोस्त पाया गया, जिनका वजन करवाने पर 89 किलो 800 ग्राम निकला तथा दो आरोपी वेदप्रकाश पुत्र रामेश्वर जाट व विनोद पुत्र धर्मपाल जाट निवासी भादरा हनुमानगढ़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया। पुलिस टीम में थानाधिकारी पूरणमल मीणा, एएसआई नेतराम, संजय,जगदीश,कुलदीप, सुभाष, रफीक सहित शामिल थे।