शाहपुरा के अधिवक्ताओं ने न्यायाधिपति का किया स्वागत
गुरुवार, 28 मार्च 2024
शाहपुरा, पेसवानी | जिला अभिभाषक संस्था भीलवाड़ा के शपथ ग्रहण समारोह गुरूवार को न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय फरजंद अली के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ। जिसमें अभिभाषक संस्था शाहपुरा के अध्यक्ष सुनील शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा, नमन ओझा एवं विष्णु दत्त शर्मा ने कार्यक्रम में अभिभाषक संस्था शाहपुरा का प्रतिनिधित्व कर जिला अभिभाषक संस्था की संपूर्ण कार्यकारिणी को बधाई देते हुए न्यायधीश अली से शिष्टाचार भेंट की तथा शाहपुरा अभिभाषक संस्था के होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पधारने का निवेदन किया।