अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का होली स्नेह मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया।
रविवार, 31 मार्च 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर व छात्रावास एवं वैष्णव शिक्षा निधि का होली स्नेह मिलन समारोह सुभाष नगर अजमेर में धूमधाम से मनाया गया। स्नेह मिलन समारोह में अतिथियों का स्वागत किया गया एवं गुलाल व फुलों से होली खेली गई। इस अवसर पर आगामी महासभा के कार्यक्रम वाराणसी में आयोजित करने को लेकर रुपरेखा बनाई गई। इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार,महासचिव बिरदी चंद वैष्णव, गोपाल वैष्णव ककेडी, विष्णु प्रकाश शोभावत, सुभाष वैष्णव खोड़ा गणेश, श्रीकिशन नागफणी, रामगोपाल वैष्णव, सत्यप्रकाशज तबीजी ,बृज मोहन वैष्णव गगवाना, अमर वैष्णव सरेरी, अशोक गोविन्दगढ, बनवारी लाल वैष्णव, श्याम सुंदर ब्यावर, ज्वाला प्रसाद पालियावास, कैन्हया लाल नूरियावास, पत्रकार रामकिशन वैष्णव विजयनगर, मुकेश वैष्णव देराठू, अक्षय वैष्णव बारनी, गंगा किशन, लक्ष्मी नारायण, बुद्धि सागर ब्यावर, दिनेश दातड़ा, ओमप्रकाश , शिव प्रसाद सराधना, गौरी शंकर दिवाकर, रामावतार मेड़ता, कमलेश वैष्णव, अरविंद वैष्णव, दिनेश सरधना, सत्यनारायण नारायण , श्रीमती कौशल्या देवी वैष्णव, श्रीमती इंदिरा देवी, श्रीमती मंजू देवी सहित समाज के गणमान्यजन मौजूद थे।