कबाड़ व्यवसायी की निर्मम हत्या,बंद खदान में पड़ा मिला शव
बिजौलियां।कस्बा निवासी छीतर खटीक का शव भैरूपुरा स्थित एक बंद खदान में पड़ा मिला।छीतर के गले पर पत्थर से वार कर हत्या की गई थी वहीं सिर में भी चोट के निशान थे।छीतर कबाड़ी का व्यवसाय करता था और सोमवार सुबह मोपेड लेकर घर से कबाड़ खरीदने निकला था।शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिवारजनों और समाज के लोगों द्वारा क्षेत्र में छीतर की तलाश की गई।लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।मंगलवार सुबह भैरूपुरा के ग्रामीणों द्वारा खदान में शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बिजौलियां सामुदायिक चिकित्सालय लाया गया।जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।मृतक छीतर के 3 लड़के हैं जो मजदूरी कर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।खटीक समाज द्वारा पुलिस-प्रशासन से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी और परिवार की गरीबी हालत को देखते हुए मुआवजा दिलवाने की मांग की गई हैं।