-->
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहल, निशुल्क कोचिंग शुरू की।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की अनूठी पहल, निशुल्क कोचिंग शुरू की।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) 
हिन्दुस्तान जिंक, वेदांता ग्रुप के तत्वाधान में आगूचा माइंस,जावर माइंस एवं कायड़ माइंस क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से युवाओं को विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा की निःशुल्क तैयारी करवाये जाने का शुभारंभ हुआ। जिसमे विद्यार्थियों का खासा रुझान देखा गया। 
इस योजना का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईबीयू सीईओ आगूचा क्लस्टर हिंदुस्तान जिंक लिमिटिड  किशोर कुमार , विशिष्ठ अतिथि चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर हुरड़ा  सत्यनारायण नागर , हेड सीएसआर रामपुरा आगूचा माइंस अभय गौतम , अनुष्का ग्रुप के निदेशक  राजीव सुराणा,विपिन चावला , केदार तोषनीवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियो द्वारा विद्यार्थियों को बैग, प्रिंटेड अध्ययन सामग्री, मासिक करेंट अफेयर्स पत्रिका अनुष्का टाइम्स को वितरित किया गया। 
किशोर कुमार सीईओ ने माइंस क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर रहने के लिए प्रेरित किया एवं बताया कि इस प्रकार की सुविधाएं जो हिंदुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को दी जा रही हैं वो अपने आप मे अनूठी हैं। इस योजना का लाभ ले युवा अपना भविष्य सवार सकता हैं। 
हिंदुस्तान जिंक आगूचा खान के सी.एस.आर. प्रमुख अभय गौतम ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत उदयपुर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डॉ.अनुष्का मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा अध्यापन करवाया जाएगा। 
सीबीईओ नागर द्वारा इस परियोजना का स्वागत करते हुए इस कोचिंग को बेरोजगार युवाओं के लिए ब्रह्मास्त्र के रूप में बताया। अनुष्का ग्रुप के निदेशक राजीव सुराणा  ने बताया कि अगूचा पर कुल 100 विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकृत किये जायेंगे एवं 20 विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत अगूचा के आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण विद्यार्थी जो शहर जाकर उच्च गुणवक्ता युक्त कोचिंग प्राप्त करने में असमर्थ हैं, वो सबसे अधिक लाभान्वित होंगे। इस कोचिंग के तहत पढ़ाया जाने वाला पाठ्यक्रम को इस प्रकार से स्वरूप प्रदान किया गया है कि इसके तहत समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक राजस्थान सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक क्षमता एवं हिंदी की जानकारी कवर हो जाएगी एवं इसी अनुरूप प्रक्षिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसके लिए रोजाना विद्यार्थियों की पाँच घंटे कक्षाएँ हुरड़ा रोड स्थिति महेश स्कूल में चलेगी।  
इस कार्यक्रम में सीएसआर टीम से काज़ी खदीजा, सीएसआर कोऑर्डिनेटर बलदेव सिंह राठौड़,  प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग,फील्ड समन्वयक अजय गर्ग,अनुष्का ग्रुप से भूपेश परमार,राहुल लोढ़ा, जितेंद्र मेनारिया, रविन्द्र सैनी, नागेंद्र कृष्णावत के साथ-साथ हिंदुस्तान जिंक परिधि क्षेत्र से 120 युवा सहित मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article