गुलाबपुरा केवीएसएस अध्यक्ष रामधन जाट इफको महासभा के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए।
गुरुवार, 7 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय केवीएसएस के अध्यक्ष रामधन जाट इफको की 15 वी प्रतिनिधि महासभा RGB निर्वाचन क्षेत्र उदयपुर से प्रतिनिधी निर्वाचित हुए । गुरुवार को सीताफल उत्कृष्टता केंद्र चितोड़गढ़ मे निर्वाचन क्षेत्र उदयपुर के 10 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव हुए। इफको की 15 वीं प्रतिनिधि महासभा RGB के चुनाव मे भीलवाड़ा जिले से 5 सदस्य निर्वाचित हुए, जिसमें रामधन जाट गुलाबपुरा केवीएसएस व मुकेश पालीवाल भीलवाड़ा केवीएसएस, सांवर लाल जाट डोहरिया जीएसएस, राजकुमार शर्मा ढिकोला जीएसएस एवं
इंद्रा देवी झंवर मंडलगढ़ जीएसएस निर्वाचित हुए।
इंद्रा देवी झंवर मंडलगढ़ जीएसएस निर्वाचित हुए।