-->
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का होली स्नेह मिलन समारोह रविवार को

अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा अजमेर का होली स्नेह मिलन समारोह रविवार को

बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव ब्राह्मण छात्रावास समिति अजमेर एवं अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण महासभा एवं शिक्षा निधि के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया रविवार को वैष्णव छात्रावास सुभाष नगर अजमेर में आयोजित होगा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर वैष्णव हरिद्वार ने बताया कि महासभा का होली स्नेह मिलन समारोह  प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगा व समारोह में आगामी काशी विश्वनाथ में आयोजित होने वाले अधिवेशन के बारे में विशेष चर्चा होगी एवं अधिवेशन एतिहासिक सफल हो इस हेतु संयोजक, सहसंयोजक एवं कमेटीयां बनाई जायेगी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 1 जून को बनारस में चुनाव है, ओर 4 जून को चुनाव का रिजल्ट आयेगा, अतः अधिवेशन की तारीख 9 जून 2024 रविवार  एवं 10 जून 2024 सोमवार को रखी गई है । होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में छात्रावास के विकास हेतु  विचार विमर्श व संस्कार, शिक्षा पर चर्चा भी होगी। कार्यक्रम में महासभा के पदाधिकारी, समाज बंधु , युवा शक्ति एवं महिला शक्ति सहित भाग लेंगे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article