महाशिवरात्रि पर श्री महाकाल की शाही, भव्य विशाल शोभायात्रा गाजेबाजे के निकली, हजारों शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा।
शुक्रवार, 8 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल के तत्वावधान में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर विशाल भव्य शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई। शोभायात्रा गांधी नगर स्थित महाकालेश्वर राधा कृष्ण मंदिर से गाजेबाजे के साथ शाही ठाठबांट से श्री बाबा महाकाल की बरात की सवारी शुरू हुई, जिसमें
श्री बाबा महाकाल की झांकी, श्री श्याम बाबा, माँ काली माता, श्री राधे कृष्णा, बहुबली हनुमान, अघोरी बाबा, विशाल नंदी पर श्री शिव की सवारी, सहित की विशाल झांकीयो व कलाकारों द्वारा भस्म के साथ शिव के तीसरे नेत्र से आग की अंगारे सहित प्रदर्शित करते हुए चल रहे थे, शोभायात्रा श्री राम मन्दिर, भीलवाड़ा रोड़ , बडोदा बैंक गली, टीकम चौराहे, मेन बाजार, श्री चारभुजा नाथ मंदिर बावड़ी चौराहे, होते हुए बस स्टैंड पहुंची, बाबा महाकाल की शोभायात्रा पर जगह जगह लोगों पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बस स्टैंड पर एक शाम बाबा महाकाल के नाम, कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें रिया एंड पार्टी दिल्ली द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में सहयोग के लिए भामाशाहो, हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, पूर्व पालिका चेयरमैन धनराज गुर्जर, चेतन पेशवानी, जितेंद्र नागर, विनोद त्रिपाठी इत्यादि का श्री बाबा महाकाल भक्त मंडल द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में शिव भक्त, श्रद्धालु, युवा, महिलाऐं सहित मौजूद थे।