श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भक्तों ने भगवान् के संग खेली होली।
सोमवार, 25 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में स्थित
श्री चारभुजा नाथ मंदिर में फागोत्सव होली के रसिया में डूबे भक्तगण ,गुलाल व फूलों के साथ होली खेली। रंगों का त्यौहार होली के पावन पर्व पर भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर में अमावस्या भोग सेवा समिति के तत्वाधान में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। भगवान श्री चारभुजा नाथ के विशेष श्रृंगार किया गया व एक दूसरे पर जमकर बरसाए फूल और गुलाल व होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया एवं भगवान चारभुजा नाथ के जयकारे लगाए। इस दौरान पूर्व रामकुमार चौधरी, महावीर शारदा, सत्यनारायण जागेटिया, अरविंद सोमानी, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या , लाल सिंह सोलंकी, सतीश पाराशर, सत्येंद्र गर्ग, जितेंद्र पेसवानी, पुजारी धर्मेंद्र पाराशर, राजेंद्र पाराशर, चेतन पाराशर, बंटी गगड,मुकेश शर्मा, अविनाश पाराशर सहित कहीं भक्तगण मौजूद थे l