-->
पुलिस ने चोरी व डकैती की वारदात के आरोपीयों को किया गिरफ्तार, एक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने चोरी व डकैती की वारदात के आरोपीयों को किया गिरफ्तार, एक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में चोरी व डकैती के मामले में आरोपीयों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपीयों ने क्षेत्र में दस मोटरसाइकिलें व बिजयनगर क्षेत्र में चार मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूल किया। थानाधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विमल सिंह नेहरा व उपाधीक्षक बंशीलाल पाण्डर के सुपरविजन में अपराधियों की रोकथाम अभियान के तहत नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की, उस दौरान बाईक सवार को रोककर पूछताछ की तो आरोपी बाईक छोड़ कर भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस जवानों ने दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर, तलाशी ली जिसमें एक देशी पिस्टल, छ जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोप सुनिल ऊर्फ गज्जू वैष्णव निवासी टोकरवाड व विशाल सिंह ऊर्फ बूढा निवासी गुलाबपुरा दोनों ने फरवरी माह में सरेरी गाँव के पास पिस्टल दिखाकर लुट की वारदात की एवं रुपाहेली कला में भी दुकान में चोरी की‌। पुलिस ने दोनों आरोपीयों से पूछताछ कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया ओर भी कई खुलासे हो सकते हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी पूरणमल मीणा, एएसआई नेतराम चौधरी, एएसआई सूंडाराम, दीपेंद्र सिंह, राकेश, रवींद्र, संजय सिंह, रामनिवास सहित शामिल थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article