जहाजपुर की पीपलूंद ग्राम पंचायत के उप सरपंच सावन कुमार टाक चढे टावर पर
जहाजपुर । शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत पीपलूद के उपसरपंच सावन कुमार टाक आज अपनी मांगों को लेकर गांव में स्थित एक मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़ गए। टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई व पुलिस प्रशासन के अधिकारी व विकास अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ।
पंचायत के उपसरपंच सावन कुमार टैंक के सानिध्य में ग्रामीणों ने कुछ दिनों पर ही उपखंड अधिकारी जाजपुर व जिला कलेक्टर शाहपुरा को ज्ञापन सौप कर आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत द्वारा आबादी भूमि में वह कंडोम की नीलामी की जा रही है जिसे निरस्त किया जाए नरेगा में हुई अनियमितताओं की जांच व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा था उक्त विज्ञापन पर कार्रवाई नहीं होने से खफा उपसरपंच सावन कुमार टाक आज टावर पर चढ़ गए सूचना मिलते ही डिवाइसपी हंसराज बेरवा विकास अधिकारी पुरुषोत्तम लाल शर्मा तहसीलदार रवि कुमार मौके पर पहुंचे और उनसे समझाईश की। खबर लिखे जाने तक टाक टावर पर ही चले गए थे।