-->
वैष्णव वैरागी पैतालीस गाँव बदनोरा मंडल के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश वैष्णव।

वैष्णव वैरागी पैतालीस गाँव बदनोरा मंडल के अध्यक्ष बने ओमप्रकाश वैष्णव।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव वैरागी बदनोरा मंडल ४५ गांव  के अध्यक्ष बने सर्वसम्मति से ओमप्रकाश   वैष्णव बदनोर। वैरागी समाज बदनोरा मंडल की बैठक शंभुगढ हनुमान मंदिर परिसर अयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से ओमप्रकाश वैष्णव को अध्यक्ष  व बजरंगदास बोरेला संरक्षक एवं बालमुकुंद वैष्णव कटार उपाध्यक्ष, अर्जुन दास बालापुरा कोषाध्यक्ष, शिवराज शंभुगढ सचिव, रामस्वरूप पारसोली मंत्री,का चयन किया गया। समाज की बैठक मे बालिकाओं मे उच्च शिक्षा, सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करना, ध्वनि प्रदुषण कारक,डी.जे.प्रतिबंधित करना, समाजजन की समस्या को मिल बैठकर सुलझाना, समाज मे महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा की गई। बैठक मे गोपालदास , सत्यनारायण शंभुगढ, जगदीश दास,हरदेव दास,प्रभु दास मोटरास, श्याम दास आमली, मुरली दास,जमुनादास, आमली, कैलाश दास शंभुगढ, ओम दास, गोपालदास सापोला,जीवन दास, भगवती प्रसाद जएतगढ सहित ४५ गांवो के समाज के प्रति निधि मौजूद थे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article