उपखंड कार्यालय में एसडीएम सहारण ने उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की।
गुरुवार, 14 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड कार्यालय में एसडीएम निशा सहारण ने गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कुल 21 परिवाद प्राप्त हुए, जिसमें से सात परिवाद मौके पर ही निस्तारण करके परिवादीयो का राहत प्रदान किया। जनसुनवाई में पेंशन सत्यापन संबध, अतिक्रमण हटाने, पट्टे, एनओसी, सहित परिवाद प्राप्त हुए। जनसुनवाई में सहायक विकास अधिकारी, तहसीलदार हुरडा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।