-->
शाहपुरा में परवान पर चढ़ा फूलडोल महोत्सव

शाहपुरा में परवान पर चढ़ा फूलडोल महोत्सव


 शाहपुरा,पेसवानी |शाहपुरा में रामस्नेही संप्रदाय की मुख्य पीठ शाहपुरा में चल रहा फूलडोल महोत्सव अब परवान चढ़ रहा है। आज चोथे दिन भी शोभायात्रा निकली। रामशाला प्रवेश द्वार पर हुई पुष्पवर्षा शोभायात्रा सदर बाजार, कुंड गेट, बस स्टैंड होती हुई रामनिवास धाम में धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। यहां बारादरी में चढ़ावा चढ़ाया गया और उपस्थित लोगों ने जगतगुरू आचार्य श्रीरामदयालजी महाराज से आर्शिवाद प्राप्त किया। शोभायात्रा के रामशाला के सम्मुख प्रवेश द्वार से अंदर प्रवेश करने के बाद भक्तजनों ने उत्साह और जयकारों के साथ वहां पर पुष्पवर्षा की और बारदरी में पहुंच कर अणभैवाणी का गोटकाजी को आचार्यश्री के सुपुर्द किया। 

महोत्सव के दौरान चहुं ओर राम नाम तारक मंत्र, सुमिरे शंकर शेष, रामचरण सांचा गुरु इन्हीं मंत्रों से संपूर्ण रामनिवास धाम परिसर गुंजायमान हो रहा है। रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्यश्री रामदयालजी महाराज का आगामी चार्तुमास कराने के लिए अर्जियों का वाचन आचार्यश्री के सम्मुख किया गया। फूलडोल महोत्सव के दौरान संतों की भी प्रसाद ग्रहण करने के मौके पर विशेष पंगत लगती है। बारादरी में प्रवचन के तुंरत बाद आचार्यश्री स्वयं पहुंच कर पंगत को प्रांरभ कराते है।  अब तक भीलवाड़ा, कैथुन, जयपुर, मानवत, कैकड़ी, भीलवाड़ा व पुष्कर की अर्जियों का वाचन किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article