लगातार दूसरे दिन बूंदाबांदी से जनजीवन अस्तव्यस्त, किसानों का फसल खराबा, गिरदावरी की उठी मांग
शनिवार, 2 मार्च 2024
फूलियाकलां - शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3 बजे से ही फूलियाकलां क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज अंधड़ ने जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया। अंधड़ के बाद शुरू हुई बूंदाबांदी से किसानों के चेहरे पर मायूषी छा गई। बूंदाबांदी लगातार दूसरे दिन भी जारी रही।
अंधड़ के कारण कई स्थानों पैट पेड़-पौधे गिर गए, बिजली के तार टूटने और घरों के छप्पर उड़ने के भी समाचार मिले।
अचानक तेज हवाएं चलने से सड़कों पर धूल का गुबार उड़ने लगा, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुपहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों ने अपने वाहन को खड़ा कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली।
अंधड़ के बाद शुरू हुई बूंदाबांदी से किसानों की चिंता बढ़ गई है। इस समय गेहूं की फसल पकने की अवस्था में है और बूंदाबांदी से फसल को नुकसान होने की आशंका है। वहीं सरसों, जो, चना एवं जीरा की फसल को नुकसान होने की संभावना हैं।
उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीना ने लोगों से अपील की है कि वे तेज हवाओं और बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलें। साथ ही, लोगों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने के लिए कहा गया है।