भीलवाड़ा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ गुर्जर का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।
बुधवार, 27 मार्च 2024
ग़ुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा लोकसभा काँग्रेस के प्रत्याशी डॉ.दामोदर गुर्जर का ग़ुलाबपुरा हाईवे पर पारीक होटल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया। भीलवाड़ा लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. गुर्जर जयपुर से भीलवाड़ा जाते समय रुके थे। पारित होटल में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, पूर्व पालिकाध्यक्ष केदार तोषनीवाल, दलीचन्द गुर्जर, केदार बैरवा, रामदेव खारोल, विनोद पुरोहित,रतनलाल चोरडिया, राजू जूस वाला , सलीम बाबू, लक्ष्मीलाल धमानी, कमल जीनगर, निहालचंद संचेती, हुसेन मोहमद, राजू बैरवा, अशोक कुड़ी, वीरेंद्र लोढा, फतहसिंह सोलंकी, रामधन चोधरी, प्रेमचंद मेडतवाल, सफरुदीन, करीम मोहमद, इत्यादि ने डॉ. गुर्जर का स्वागत किया। लोकसभा प्रत्याशी गुर्जर ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के पक्ष में जुटने का आव्हान किया गया।