-->
रोजगार को लेकर हिन्दुस्तान जिंक रोड़ पर महिलाओं ने लगाया जाम। जिंक प्रशासन पहुंचा मौके पर।

रोजगार को लेकर हिन्दुस्तान जिंक रोड़ पर महिलाओं ने लगाया जाम। जिंक प्रशासन पहुंचा मौके पर।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  आगुचा हिन्दुस्तान जिंक के पास स्थित  रामपुरा में मात् शक्तियों द्वारा रोड जाम लगाकर जिंक प्रशासन से रोजगार के लिए  लगाई गुहार ‌। पुलिस प्रशासन व तहसीलदार  मौके पर पहुंचे हिंदुस्तान जिंक के सीएसओ विनय कुमार व सीएसआर के अभय गौतम को गांव के  बेरोजगार युवा  सहित महिलाओं ने रोजगार को लेकर जिंक अधिकारियों से मांग की, जिसमें सीएसओ  व सीएसआर के अधिकारियों ने समस्या सुनकर प्रशासन ने समझाईश करके  जाम खुलवाया तथा जिंक के उच्च अधिकारियों से बात करके प्रत्येक माह में पांच पांच व्यक्ति लगाने की बात कही। वही
 जिंक वाले  ने  कहा कि आप लोग रिज्यूम नहीं देते हो क्या तो महिलाओं व ग्रामीणों ने कहा कि  हम कागज कंपनी के ठेकेदारो को अंदर भेजते हैं ,लेकिन यूनियन वाले और सरपंच प्रतिनिधि नाम काट देते हैं, जिसके चलते गांव के युवाओं में रोष व्याप्त है, महिलाओं ने हाथ जोड़कर प्रशासन व जिंक अधिकारियों से गुहार लगाई, जिसे लेकर बारी-बारी से कुछ आदमी को कंपनी में लगाने की बात कही साथ ही धनसार कंपनी के निकले गए वर्कोंरो की भी बात रखी गई। वही महिलाओं व   लोगों ने कहा कि बेरोजगारों को कोई काम नहीं दिया तो  वापस धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिंक प्रशासन की होगी।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article