चित्तौड़गढ़: नवनियुक्त शिक्षकों ने ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ
बुधवार, 13 मार्च 2024
चित्तौड़गढ़ कैलाश चन्द्र सेरसिया। लोकसभा चुनाव अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए नवनियुक्त शिक्षकों ने डाईट परिसर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। जिला स्वीप टीम सदस्य पारस टेलर ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षणार्थी पुरुष, महिलाओं को स्वीप कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, शिक्षकों से लोकसभा आम चुनाव से संबंधित प्रश्नोत्तरी आयोजित कर सवाल-जवाब भी किए गए ।
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभुलाल सोमानी ने मतदान की शपथ दिलाई। जिला स्वीप टीम सदस्य रेखा चौधरी ने लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान का महत्व समझा कर वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी प्रदान की ।