चित्तौड़गढ़: जिला कलक्टर ने किया जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी कार्यालय चित्तौड़गढ़ का निरीक्षण
गुरुवार, 14 मार्च 2024
चित्तौड़गढ़, कैलाश चन्द्र सेरसिया। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने गुरुवार को शास्त्री नगर स्थित जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर पत्रावलियों का अवलोकन करते हुए विभागीय परियोजनाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कार्यालय में ई फाइल को लागू करने, लंबित फाइलों का शीघ्र निस्तारण करने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, कर्मचारियों को कार्यालय की वेशभूषा में समय पर उपस्थित होने सहित कार्यालय की सामान्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने तथा कार्यालय परिसर में संचालित ई मित्र को शुरू करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।