मन्दिर ट्रस्ट को भंग कर जल्द हो नए चुनाव, आय-व्यय का लेखा-जोखा भी हो सार्वजनिक
बिजौलियां। तिलस्वां महादेव मन्दिर ट्रस्ट को शीघ्र भंग कर नए चुनाव करवाने और ट्रस्ट में विगत 5 वर्षों में रसीदों एवं दान पात्र से प्राप्त राशि के आय-व्यय का लेखा-जोखा सार्वजनिक करने समेत अन्य मांगों को लेकर तिलस्वां के ग्रामवासियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में ट्रस्ट के अधीन मन्दिर की सम्पत्तियों, किराए पर दी गई दुकानों,ट्रस्ट के पंजीकरण व ट्रस्ट के पदाधिकारियों की जानकारी सार्वजनिक किए जाने की मांग भी की गई।ज्ञापन में आरोप लगाया कि ट्रस्ट पदाधिकारियों के रिश्तेदारों द्वारा मामूली किराए पर दुकानें लेकर अन्य लोगों को भारी भरकम किराए पर दी हुई हैं।सभी दुकानों की खुली बोली लगा कर किराए पर दी जानी चाहिए।साथ ही ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा आमजन के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप भी लगाया गया।
ट्रस्ट द्वारा करवाए जाने वाले विकास कार्यों के लिए बिना विज्ञप्ति निकाले ही परिचितों को टेंडर दिए जाने की जांच करवाने और ट्रस्ट के चुनाव हर साल करवाने की मांग भी की गई।ग्रामवासियों द्वारा कमेटी बनाकर शीघ्र ही ट्रस्ट की जाँच नहीं करवाने की सूरत में महाशिवरात्रि मेले का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी गई।