-->
अमावस्या के अवसर पर श्री चारभुजा नाथ जी के भजन कीर्तन आयोजित व लापसी का लगाया भोग

अमावस्या के अवसर पर श्री चारभुजा नाथ जी के भजन कीर्तन आयोजित व लापसी का लगाया भोग

गुलाबपुरा(रामकिशन वैष्णव) अमावस्या के अवसर पर भगवान श्री चारभुजा नाथ मंदिर में भजनसंध्या का  आयोजन व लापसी का भोग लगाया गया। 
अमावस्या भोग सेवा समिति के तत्वाधान में भक्त कमलेश कुमार लढा हुरड़ा वाले,के द्वारा भगवान श्री चारभुजा नाथ मन्दिर मे रविवार शाम को भजनसंध्या व लापसी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। भजन गायक रामदयाल एंड पार्टी  द्वारा राम आएंगे आएंगे, कान्हा कांकरिया मत मारे  आदि मनमोहक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर श्री चारभुजा नाथ जी का विशेष श्रृंगार व मंदिर में सजावट की गई। इस दौरान महावीर सारदा, अरविन्द सोमानी,पुरषोत्तम नुवाल,राजकुमार पाटनी, मधुसूदन पारीक, कमल शर्मा,अरविंद  पंडवार, गोपाल लाल वैष्णव, शिवनाथ सिंह राठौड़, सत्येंद्र गर्ग, राहुल चौरडिया, श्याम ईनाणी,सत्यनारायण राठी, सत्यनारायण जागेटिया, नवीन गग्गड, गोपाल लाल कालिया,ललित धनोपिया, सतीश पाराशर, चेतन पाराशर, गोपाल पाराशर,अरविंद पाराशर,उमेश मकवाना, दुर्गा लाल गुर्जर, ताराचंद पांड्या, सांवरलाल गुर्जर, कैलाश गुर्जर, राजेंद्र वैष्णव, सुरेश दाधीच, सहित  मातृशक्ति एवं श्रद्धालु मौजूद थे |

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article