बिजयनगर में इस बार होलिका दहन से पूर्व होगा, फाग उत्सव व आतिशबाजी, होलिका पुतले के स्वरुप में सजाई गयी।
रविवार, 24 मार्च 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सब्जी मंडी श्री बालाजी मंदिर के पास रविवार रात्रि को आतिशबाजी के साथ धूमधाम से होगा होलिकोत्सव। इस बार होलिका आकर्षक पुतले के स्वरुप में सजाई गयी है। होलिका महोत्सव होलिका दहन से पूर्व होगा, जिसमें फागोत्सव व आतिशबाजी एवं लव-कुश एंड पार्टी देंगे फाग गीतों की प्रस्तुति, होलिका दहन से पूर्व होगी आकर्षक आतिशबाजी, रविवार रात्रि 11 बजकर 35 मिनट पर होगा होलिका दहन । इसी प्रकार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जायेगा। वही गुलाबपुरा क्षेत्र में भी विभिन्न गांवो व क्षेत्रों में होलिका दहन किया जायेगा।