महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालुओं ने किए तिलस्वां महादेव के दर्शन
शुक्रवार, 8 मार्च 2024
बिजौलियां।महाशिवरात्रि पर्व पर तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव में हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड में स्नान कर तिलस्वां महादेव के दर्शन किए और मेले का लुत्फ उठाया। तिलस्वां महादेव समेत कस्बे के मन्दाकिनी महादेव,उत्तमशिखरेश्वर महादेव,जागेश्वर महादेव,उण्डेश्वर महादेव,लक्ष्मीखेड़ा नागेश्वर महादेव और बनी के बालाजी स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समेत सभी शिवालयों में आकर्षक सजावट कर महादेव का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया।शिवालयों में अखण्ड श्रीरामचरितमानस पाठ,रुद्री पाठ,शिव महिम्न स्तोत्र,चन्द्रशेखर स्तोत्र के पाठ और महामृत्युंजय मंत्र के जप किए गए।श्रद्धालुओं द्वारा जल,आक-धतूरा और बिल्व पत्र चढ़ा कर भोलेनाथ की पूजा की गई।विद्वान पण्डितों के सान्निध्य में रात्रि के चारों प्रहर में महादेव की विशेष पूजा-अभिषेक किए गए।