भीलवाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन अमेरिका व कनाडा की सनातन धर्म संत्सग यात्रा के लिए 7 अप्रैल से करेंगे प्रस्थान।
बुधवार, 27 मार्च 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन दिनांक 7 अप्रैल 2024 को अपनी अमेरिका की सनातन धर्म संस्कृति यात्रा के लिए भीलवाड़ा से प्रस्थान करेंगे। स्वामी जी ने बताया कि अपनी इस सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए की जाने वाली यात्रा में वे न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, फ़िलेडेल्फ़िया, बॉस्टन आदि जाएँगे, साथ ही कनाडा भी जाएँगे। अपनी इस यात्रा में भक्तों के घरों में धार्मिक व सामाजिक एवं सांस्कृतिक सत्संग, प्रवचन करेंगे।