बाड़ी माता तीर्थ धाम में 56 भोग लगाकर कर मनाया गया फाग उत्सव।
रविवार, 10 मार्च 2024
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती बाड़ी माता तीर्थ धाम पर स्थानीय भक्त बहनों ने ठाकुर जी के 108 परिक्रमा 84 बार लगाई गई व इस उपलक्ष में भव्य जुलुस आयोजन के बाद 56 भोग एवं फाग उत्सव का कार्यक्रम उत्साह के साथ आयोजित किया गया, जिसमें आसपास की के श्रद्धालु व भक्तों नृत्य में झूम उठे। कार्यक्रम में गुरू माँ सावित्री देवी बाड़ी माता भक्त मंडली के सेवक पुजारी,पूर्व सरपंच रामचंद्र व्यास, गोपाल तिवारी, सूरजकरण व्यास, जगदीश तिवारी ,महावीर जलवानिया ,सूर्य प्रकाश बघेरवाल, श्री मति नाथी गुर्जर, मंजू जाट, कांता तिवारी ,विष्णु कंवर, राजू कंवर , प्रमिला रासलोत ,राधा सखी मंडल बिजयनगर से शांता धूत, दुर्गा कोगटा, मधु टाक सहित सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया । केदार , गोपाल, प्रभु म्यूजिकल ग्रुप फुलिया कला ने बहुत शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।