-->
ग्राम हाजियास में शहीदों के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

ग्राम हाजियास में शहीदों के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम हाजियास में  ग्रामवासी  एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के तत्वधान में  शहीद भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के बलिदान स्मृति पर पीडि़त मानव समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया।
शहीदों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शिविर शुभारंभ किया गया। 
शिविर में सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं दो मातृ शक्तियों सहित कुल 51यूनिट रक्तदान हुआ। सभी रक्तवीरों का और अतिथियों का शिविर प्रभारी  दिलखुश पांचाल  और शिविर संयोजक भागचन्द जाट ने आभार व्यक्त किया। शिविर में भारत माता की जय, शहीद अमर रहे, नारे गूंजे! रक्तवीरों ने उत्साह और जोश के साथ किया रक्तदान। 
शिविर मे दिनेश जाट , तेजमल प्रजापत , छोटु सिंह ,रामस्वरूप जाट  , रामधन जाट  , छोटु वैष्णव , शिव नारायण शर्मा आदि ने दिन भर शिविर में  सेवाएं दी!
ग्राम वासियों के द्वारा समिति के सेवा कार्यों की प्रशंसा कर दान में सर्वश्रेष्ठ दान रक्तदान - जीवनदान का संदेश दिया । 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article