पालिका बोर्ड गठन के बाद पहली बार हुई बोर्ड बैठक, हंगामे की भेंट चढ़ी, मात्र 15- 20 मिनट में ही सिमट गई।
गुरुवार, 7 मार्च 2024
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका बोर्ड की पहली बैठक भारी हंगामे की भेंट चढ़ी। पालिका चेयरमैन सुमित काल्या की अध्यक्षता में आयोजित साधारण सभा की बैठक विपक्षी भाजपा पार्षदों के भारी हंगामे के कारण मात्र 15 -20 मिनट में ही बैठक खत्म कर पालिका चेयरमैन काल्या सहित कांग्रेस के सभी पार्षद सदन से निकल गए। पालिका बैठक शुरू होते ही पालिका उपाध्यक्ष सावरनाथ योगी ने बजट बैठक नहीं बुलाने व विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नहीं बुलाने एवं बैठक से पूर्व तीन साल के कार्यों की लिखित मे सूचना मांगी थी, जो नहीं मिलने पर चेयरमैन से जवाब मांगने लगे व पार्षद महादेव जाट ने पट्टे नहीं बनने का कारण पूछते हुए खड़े होकर बीच में हंगामा करने लगे, उनके साथ दुसरे पार्षद हेमंत कुमार, बलवीर मेवाडा, सोमेश्वर पांडेय, गोपेश मेठानी सहित भी जवाब के लिए भारी हंगामा करने लगे, वही चेयरमैन काल्या ने हंगामे के बीच ही बैठक का एजेण्डा को पढना शुरू कर दिया तथा कुछ बिंदु ही पढ़ने के बाद सभी एजेण्डा में शामिल कार्यों को ध्वनि मत से पास करते हुए, बैठक से निकल गए। विपक्षी पार्षद हंगामा करते रहे गये। विपक्ष का कहना है कि बैठक में बिना चर्चा किये व बिना जवाब दिये ही चेयरमैन बैठक छोड़ कर निकल गए। पालिका बैठक में अधिशाषी अधिकारी नीलू गुर्जर,वरिष्ठ लिपिक हरिप्रसाद प्रजापत, पार्षद चेतन पेशवानी, महावीर लढा, रामदेव खारोल, लोकेन्द्र सिंह, संतोष देवी, प्रेम देवी, राजेन्द्र रेगर, राजेश बिलाला, सलाम मोहम्मद, रोहित चौधरी, सहित सभी पार्षद मौजूद थे। इस दौरान पालिका परिसर में काफी चहलपहल देखी गयी व पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।