-->
विधायक सांखला ने 131 लाख की लागत से बनने वाले विधालय भवन का किया शिलान्यास।

विधायक सांखला ने 131 लाख की लागत से बनने वाले विधालय भवन का किया शिलान्यास।

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती  ग्राम पंचायत दातडा में DMFT योजना के अंतर्गत निर्मित होने वाले विधालय का विधायक जब्बर सिंह सांखला ने किया शिलान्यास। शिलान्यास कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक जब्बर सिंह सांखला व अध्यक्षता पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ के विशिष्ट आतिथ्य में विधि विधान एवं मंत्रोचार द्वारा शिलान्यास किया गया । राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग भीलवाडा DMFT योजना से रा. उ. मा.बा.विधालय  दातंडा हुरडा मे 131 लाख रू. की लागत से 10 कक्षा कक्षो का निर्माण होगा।
प्रधान कृष्ण सिंह राठौड एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुवंत सिंह राठौड़ ने विद्यालय भवन के निर्माण के लिए राजस्थान सरकार एवं स्थानीय विधायक सांखला का आभार प्रकट किया । विधायक सांखला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्य एक सतत प्रक्रिया है संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है। विद्यालय परिसर के चार दीवारी निर्माण हेतु एवं अन्य विकास कार्यों सहित सेवा कार्यों के लिए सदैव तैयार रहने हेतु आश्वस्त किया । कार्यक्रम मे शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि सत्यनारायण नागर ,सरपंच धापू देवी, पंचायत समिति सदस्य गणेश देवासी, पार्षद विक्रम सिंह चुंडावत ,पार्षद सत्येंद्र सिंह चौहान ,भाजपा मंडल महामंत्री दीपक सेन,JEN सुरेश लोधी ,उपसरपंच सीता देवी, जमनालाल जाट,शिव जाजड़ा ,गणेश कुमावत, रामकरण कुमावत , आदि मौजूद थे। मंचसंचालन नौरत लाल ने किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article